महाराष्ट्र में शिवसेना का भविष्य कांग्रेस और एनसीपी तय करेंगे।
11 नवंबर 2019
Share
233
नया हरियाणा
एनसीपी कोर कमेटी की बैठक के बाद नवाब मलिक ने कहा- कांग्रेस के फैसले के बाद ही एनसीपी फैसला लेगी. क्योंकि हमने साथ में चुनाव लड़ा था इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि जो भी निर्णय लें साथ में लें. कांग्रेस के निर्णय से पहले हम निर्णय नहीं लेंगे. चार बजे कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र के नेताओं के साथ बैठक करेगी, इसलिए हम इस बैठक के फैसले का इंतजार करेंगे. यह सच है कि विधायकों का कहना है कि हमें सरकार बनानी चाहिए लेकिन सारा फैसला कांग्रेस की बैठक के निर्णय पर टिका है. हमारी पार्टी वैकल्पिक सरकार के लिए तैयार हैं लेकिन कांग्रेस के साथ.
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन की सरकार नहीं बनने के कारण अब कांग्रेस और एनसीपी पर शिवसेना का भविष्य आकर टिक गया । दोनों ने मिल जुलकर 4:00 बजे निर्णय लेने की बात कही है।