अयोध्या : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर भाजपा नेता गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट ने बहुत पुराने मामले में राम मंदिर के हक में फैसला सुनाया।
10 नवंबर 2019
Share
1420
नया हरियाणा
सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार सुबह अयोध्या पर अपना फैसला जारी किया। कोर्ट, नेताओं व बौद्धिक समाज और सभी मीडिया समूहों की तरफ से अपील की गई थी कि कोई भी व्यक्ति या समूह कोई आपत्तिजनक पोस्ट न लिखें और न बयान दें।बल्कि सामूहिक जश्न मनाने से भी बचें।
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के भाजपा से जुड़े ट्रांजिट कैंप निवासी नगर निगम रुद्रपुर के पार्षद शिवकुमार गंगवार ने फैसला आने के बाद सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। खुफिया विभाग को इसकी जानकारी मिली तो टीम ने गोपनीय तरीके से इसकी जांच की। जांच के बाद खुफिया टीम ने एसएसपी बरिंदरजीत सिंह को जानकारी दी। एसएसपी के निर्देश पर एक बार फिर पुलिस के स्तर पर जांच करायी गयी।
आप सभी से अनुरोध है कि समाज में सौहार्द बनाये रखें।