जींद के एमएलए डॉ कृष्ण मिड्ढा जी बने इंसानियत की मिसाल, बचाई दो बच्चों की जान।
दो बाइक सवार बच्चे अपना बैलेंस खो देते हैं। ट्रैक्टर के साथ जोरदार भिड़ंत होती है ..दोनो बुरी तरह घायल होकर गिर जाते हैं।
तभी उस रास्ते से जींद से विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा जी का आना होता है।दोनों बच्चो को अपनी गाड़ी में लाते है , अस्पताल पहुंचाते हैं और स्ट्रचेर का इंतजार ना करते हुए खुद उठा कर आपातकालीन वार्ड में लेकर पहुंच जाते हैं , इतना ही नहीं चेस्ट पंपिंग करते हैं और जब तक दोनो बच्चे खतरे से बाहर नहीं आते वही रहते हैं।