किसान बोले बर्बाद हो गए, सीएम खट्टर ने कहा- तो क्या करूं?
हरियाणा में जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन में सरकार बनी है।
9 नवंबर 2019
Share
308
नया हरियाणा
बीजेपी और जेजेपी गठबंधन ने मिलकर हरियाणा में सरकार बनाई है। सीएम मनोहर लाल ने किसानों को लेकर विवादित बयान दिया है। जब किसानों ने उनसे किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग रखी तो पलट कर जवाब देते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि तो मैं क्या करूं? यह जवाब किसानों के इस सवाल पर था कि किसानों के लिए कुछ कीजिए, क्योंकि उन्हें अपनी फसल का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है। इसके जवाब में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि धान का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है तो चावल निकाल कर बेचिए।
जहां एक तरफ जेजेपी किसानों के हकों को दिलवाने की बात करती थी, वहीं उसके गठबंधन से बने सीएम ने किसानों को लेकर विवादित बयान देकर किसानों के जख्मों को कुरेद दिया है।