6 महीने से ज्यादा नहीं चलेगा जेजेपी-बीजेपी गठबंधन: अभय चौटाला
2019 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी को 40 सीट मिली।
4 नवंबर 2019
Share
265
नया हरियाणा
2019 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी को 40 सीट मिली हैं। वहीं कांग्रेस को 31 और जेजेपी को 10 सीट मिली हैं।
एक सीट इनेलो को, एक हलोपा और 7 निर्दलीय चुने गए हैं।
अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी जेजेपी गठबंधन 6 महीने से ज्यादा नहीं चल पाएगा। ये लोग तो अभी मंत्री बनाने में ही अटके हुए हैं। दोनो पार्टियों ने जो जनता से वादें किये हैं, उन्हें पूरा करें।