नीति के तहत इन खेलों के प्रतिभागी खिलाड़ियों को भी साढ़े 7-7 लाख रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।
18 अप्रैल 2018
Share
2615
नया हरियाणा
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला। अब राष्ट्रमंडल खेलों के सभी खिलाड़ियों को मिलेगी बराबर सम्मान राशि। हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाले पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल नीति के तहत मिलेगा नदक इनाम। स्वर्ण पदक विजेता को डेढ़ करोड़, रजत पदक विजेता को 75 लाख और कांस्य पदक विजेता को मिलेगा 50 लाख का नकद इनाम।
रेलवे, आर्मी या किसी भी केंद्रीय मंत्रालय या एजेंसी का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को भी सरकार करेगी पुरस्कृत। इन खिलाड़ियों को उनके संबंधित विभाग या मंत्रालय की ओर से मिलने वाली नकद पुरस्कार राशि को हरियाणा की खेल नीति के तहत मिलने वाले पैसे से माइन्स करके बाकी का पैसा खिलाड़ी को मिलेगा।
उदाहरण के तौर पर रेलवे का प्रतिनिधित्व करने वाले किसी हरियाणवी खिलाड़ी ने अगर इन खेलों में गोल्ड मैडल हासिल किया है और उसे रेलवे की ओर से 50 लाख रुपए का नदक इनाम मिलेगा तो राज्य सरकार अपनी तरफ से उसे एक करोड़ रुपए का इनाम देगी। इस तरह से उस खिलाड़ी को पूरे डेढ़ करोड़ रुपए मिलेंगे।
इसी तरह से रजत पदक और कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को खेल नीति में तय पूरी सम्मान राशि दी जाएगी। नीति के तहत इन खेलों के प्रतिभागी खिलाड़ियों को भी साढ़े 7-7 लाख रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।