भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने मैट्रो में की यात्रियों से प्रदेश सरकार के विकास कार्यों के बारे में चर्चा
मेट्रो में लिया जनता का फीडबैक।
9 अगस्त 2019
Share
699
नया हरियाणा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने आज दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से लेकर हरियाणा के बहादुरगढ़ तक मेट्रो में यात्रा की और मेट्रो के यात्रा का रहे हरियाणा के यात्रियों से प्रदेश सरकार के विकास कार्यों के बारे में चर्चा की l उन्होंने यात्रा के दौरान सहयात्रियों से केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में 370 और 35a खत्म होने के बाद की स्थितियों पर आम जनता क्या राय रखती है इस पर भी चर्चा की l
बराला ने बताया कि यात्रा के दौरान हरियाणा के ऐसे कई यात्रियों से प्रदेश सरकार के विकास कार्यों के बारे में बातचीत हुई l उनसे सरकार के कार्यों के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया की हरियाणा सरकार ने युवाओं को बिना शिफारिस और बिना रिश्वत के भेदभाव से परे होकर मैरिट के आधार पर सरकारी नौकरियों में भर्ती किया l उन्होंने कहा कि युवाओं से बात करते हुए उन्होंने बताया कि खेल के क्षेत्र में भी हरियाणा की सरकार ने युवाओं को बहुत प्रोत्साहित किया है जिसके कारण हरियाणा खेल के मामले में देश में अग्रिम पंक्ति में खड़ा होकर देश का नेतृत्त्व कर रहा है l
जनता की राय को पत्रकारों से साँझा करते हुए बराला ने बताया की देश का हर नौजवान धारा 370 और 35 A के खत्म होने के पक्ष में है l एक छात्र ने बताया की जम्मू और कशमीर के छात्र भी सरकार के इस फैसले से काफी खुश वे कहते है की देश के विकास के साथ कश्मीर के युवाओं को सहभागी बनाने में धारा 370 एक बड़ी बाधा के रूप में थी जिसको केंद्र सरकार ने दूर कर दिया अब कश्मीर का युवा भी देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकेगा l