2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर ने बड़ी जीत दर्ज की है.
7 अगस्त 2019
Share
618
नया हरियाणा
हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट (Faridabad Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में BJP के कृष्ण पाल गुर्जर ने जीत हासिल की थी. उन्हें 6,52,516 वोट मिले और 1,85,643 वोट पाकर दूसरे पायदान पर कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना रहे थे.
2019 के परिणाम- इस बार भी कृष्णपाल गुर्जर ने बड़ी जीत दर्ज की.
फरीदाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली 9 विधानसभा सीटें- हथिन, होडल, पलवल, पृथला, फरीदाबाद एनआईटी, बड़खल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद और तिगांव हैं.
फरीदाबाद हरियाणा का ही नहीं अपितु देश का एक बड़ा औद्योगिक नगर है और इसमें फरीदाबाद व फरीदाबाद एनआईटी नाम से 2 विधानसभा क्षेत्र हैं. लेकिन पहले तीन चुनावों में फरीदाबाद नामक कोई विधानसभा क्षेत्र नहीं था. 1967 में यह विधानसभा क्षेत्र से सृजित हुआ और कांग्रेस के कमल देव कपिल यहां से पहले विधायक बने. 1968 के मध्यावधि चुनाव में भी कमल देव पुनः विधायक निर्वाचित हुए. लेकिन 1972 में स्वतंत्रता सेनानी कवँल नयन गुलाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और कपिल को पराजित किया. 1977 में जनता पार्टी के दीप चंद भाटिया ने कांग्रेस के एसी चौधरी को शिकस्त दी. 1982 में कांग्रेस के एसी चौधरी ने भाजपा के कुंदन लाल भाटिया को परास्त किया. 1987 में कुंदन लाल भाटिया ने एसी चौधरी को मात दी. 1991 में एसी चौधरी ने भाजपा के चंद्र भाटिया को पराजित किया. 1996 में चंद्र भाटिया भाजपा-हविपा के संयुक्त प्रत्याशी थे और उन्होंने एसी चौधरी को मात दी. 2000 में भी चंद्र भाटिया चौधरी को हराने में कामयाब हो गए. 2005 में एसी चौधरी ने चंद्र भाटिया को पराजित किया. 2009 में कांग्रेस के आनंद कौशिक ने भाजपा के प्रवेश मेहता को पराजित किया. 2014 में भाजपा के विपुल गोयल ने कांग्रेस के आनंद कौशिक को 45000 वोटों से हराया.