हिसार ओपिनियन पोल : जानिए किसके पास रहेगी हिसार की चौधर?
चुनाव अभी भले ही दूर हों, पर जनता का मूड अभी ये है।
9 अप्रैल 2018
Share
9053
नया हरियाणा
हरियाणा के चैनल जनता TV का रियल टाइम ओपिनियन पोल ‘ब्लैक बॉक्स : अबकी बार किसकी सरकार’कार्यक्रम जारी है। सोमवार को इस कार्यक्रम के तहत हिसार जिले की सातों विधानसभा सीटों का सर्वे दिखाया गया। प्रदेश के इस सबसे बड़े सियासी शो के फाइनल रुझान काफी चौंकाने वाले थे। कार्यक्रम में जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल के बीच कांटे की टक्कर दिखाई पड़ रही थी। वहीं दूसरी ओर फाइनल रुझान कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाते हुए नजर आए। हालांकि जनता TV के सलाहकार संपादक शशिरंजन का कहना था राजनैतिक दलों को इन रुझानों पर अपना ब्लड प्रेशर बढ़ाने की बजाए इनसे सबक लेने की जरुरत है। विधानसभा चुनावों में संभलने के लिए अभी काफी वक्त है।
सोमवार को जनता TV पर टेलीकॉस्ट हुए इस कार्यक्रम में हिसार से कांग्रेस की ओर से सत्येंद्र सिंह ने हिस्सा लिया। जबकि नलवा से विधायक रणबीर सिंह गंगवा इनेलो का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। बीजेपी की ओर से लोकसभा निगरानी समिति के अध्यक्ष मंदीप मलिक आए हुए थे। कार्यक्रम में निष्पक्ष और स्वतंत्र राय रखने के लिए वरिष्ठ पत्रकार धमेंद्र कंवारी को बुलाया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत में ही जनता TV के सलाहकार संपादक शशिरंजन ने हिसार की सातों विधानसभा सीटों के सील बंद ब्लैक बॉक्स को सभी गेस्ट से चेक कराया, ताकि शक की कोई गुंजाइश ना रहे। इसके बाद कैमरे पर लाइव काउंटिंग कराई गई। हिसार जिले की काउंटिंग के पहले रुझान में तीन-तीन सीटों पर इनेलो और बीजेपी ने बढ़त बना रखी थी, जबकि एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही थी। हालांकि दूसरे राउंड के रुझानों में तब्दीलियां देखने को मिलीं। दूसरे राउंड में बीजेपी की बढ़त तो तीन सीटों पर बरकरार रही, जबकि कांग्रेस और इनेलो दो दो सीटों पर आगे चल रही थीं। तीसरे राउंड में फिर से बीजेपी और इनेलो ने तीन-तीन सीटों पर बढ़त बना ली। जबकि कांग्रेस एक सीट पर ही आगे चलती नजर आई। लेकिन, चौथे और फाइनल राउंड के रुझान एकदम बदले हुए नजर आ रहे थे।
फाइनल राउंड के रुझान में यहां की चार सीटें इनेलो के खाते में जाती हुईं नजर आ रही थीं। जबकि तीन सीटों पर बीजेपी की बढ़त दिख रही थी। वहीं फाइनल राउंड में तो कांग्रेस खाते खोलते हुए भी नहीं दिखी। हालांकि 2014 के विधानसभा चुनाव में भी यहां से कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी। यहां की सात विधानसभा सीटों में दो सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। जबकिे तीन सीटों पर इनेलो जीती थी। दो सीटें हरियाणा जनहित कांग्रेस के खाते में गई थी। हालांकि अब कुलदीप बिश्नोई की हरियाणा जनहित कांग्रेस का विलय कांग्रेस पार्टी में हो चुका है। ऐसे में जनता TV के ओपिनियन पोल के फाइनल रुझान सबसे ज्यादा कांग्रेस और कुलदीप बिश्नोई की मुश्किलें बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। देखिए असली वाले चुनावों में क्या होता है। लेकिन, जनता के इस मूड को भी नकारा नहीं जा सकता है।