देखिए सीएम मनोहर लाल की दुर्लभ तसवीर व उससे जुड़ा रोचक किस्सा!
मनोहर लाल वर्तमान समय में हरियाणा के सीएम हैं.
7 जून 2019
Share
1322
नया हरियाणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की एक दुर्लभ फोटो. फोटो देखकर एक बारगी आपको लगेगा कि यह खेल मंत्री अनिल विज हैं. यह फोटो 1997 या 1998 की है. जो लोग मनोहर लाल खट्टर जी को मुख्यमंत्री बनने के बाद जानने लगे हैं उन्हें फोटो वाकई में कमाल की लगेगी.
इस फोटो के साथ एक रोचक किस्सा भी सुनने में आता है कि उस समय के मुख्यमंत्री बंसीलाल के साथ किसी बातचीत को लेकर मनोहर लाल का विवाद हो गया. बताया जाता है कि मनोहर लाल ने उसके बाद कसम खा ली थी कि जब तक बंसीलाल मुख्यमंत्री पद से नहीं हटते तब तक अपनी दाढ़ी नहीं कटवाऊंगा. और मनोहर लाल ने कई बरस तक अपनी दाढ़ी नहीं कटवाई थी. बंसीलाल के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद ही इन्होंने अपनी दाढ़ी कटवाई थी. अपनी जिद्द और धुन के पक्के आज भी लगते हैं मनोहर लाल, इस किस्से से मनोहर लाल के जिद्दी स्वभाव का पता चलता है.