रोहतक लोकसभा के बाद रोहतक जिले की 4 विधानसभा पर बीजेपी दिखाएगी दमखम!
रोहतक जिले के अंतर्गत किलोई, रोहतक, महम और कलानौर चार विधानसभाएं आती हैं.
30 मई 2019
Share
1105
नया हरियाणा
बीजेपी ने हरियाणा की 10 लोकसभा सीटें जीतने के अपने लक्ष्य को पा लिया है. अब बीजेपी की नजर हरियाणा विधानसभा की ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने पर नजर है. रोहतक लोकसभा कांग्रेस से छीनने में बीजेपी को पूरा जोर लगाना पड़ गया और जीत हासिल की. बीजेपी के अरविंद शर्मा ने दीपेंद्र हुड्डा को शिकस्त दी.
इसके बाद आने विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर अब बीजेपी की नजर रोहतक जिले की 4 विधानसभा सीटों पर टेढ़ी नजर बनी हुई है. रोहतक जिला के अंतर्गत 4 विधानसभा आती हैं- महम, गढ़ी सांपला-किलोई, रोहतक, कलानौर. इनमें से 2014 में बीजेपी के हाथ केवल रोहतक शहर की सीट हाथ लगी थी. परंतु इस बार बीजेपी चारों सीटों पर अपना दमखम लगाने के मूड़ में नजर आ रही है.
रोहतक शहर और कलानौर से तो लोकसभा में भी बीजेपी को जीत हासिल हुई है. वहीं दूसरी तरफ महम से 51 हजार की लीड को बीजेपी करीब 15 हजार तक लाने में सफल रही है. ऐसे में इनेलो और जेजेपी के विधानसभा में गंभीरता से चुनाव लड़ने के कारण महम और किलोई में मुकाबला त्रिकोणीय होने की पूरी संभावनाएं हैं. ऐसे में बीजेपी की कोशिश रहेगी कि इस त्रिकोणीय या चुकोणीय मुकाबले को अपनी जीत में बदल लिया जाए.
किलोई से पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा विधायक हैं, महम से कांग्रेस के आनंद सिंह डांगी विधायक हैं, कलानौर से कांग्रेस की शंकुतला खटक विधायक हैं और रोहतक शहर से बीजेपी के मनीष ग्रोवर विधायक हैं. शंकुतला खटक और आनंद सिंह डांगी की मुश्किलें बढ़ती हुई साफ नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर चर्चाएं हैं कि इनेलो के प्रत्याशी सतीश या संचित नांदल बीजेपी की टिकट पर किलोई से चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसे में किलोई से भूपेंद्र हुड्डा की मुश्किलें बढ़ना तय लग रहा है. हालांकि अभी नांदल परिवार का बीजेपी में शामिल होने का कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. परंतु सोशल मीडिया पर चर्चाएं जोर पकड़़ती जा रही हैं.