जानिए करनाल लोकसभा सीट से कौन से प्रत्याशी चल रहे हैं आगे
2014 में करनाल से अश्विनी चौपड़ा बीजेपी के विधायक बने थे.
9 मई 2019
Share
905
नया हरियाणा
2014 में करनाल से अश्विनी चौपड़ा बीजेपी के विधायक बने थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में संजय भाटिया बीजेपी, कुलदीप शर्मा कांग्रेस, धर्मबीर पाढ़ा इनेलो, आप जेजेपी कृष्ण अग्रवाल चुनाव वड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी इस सीट पर सबसे ज्यादा मार्जन से चुनाव जीत सकती है.