जानिए रोहतक और हिसार से कौन हो सकते हैं बीजेपी के प्रत्याशी!
इन दोनों सीटों पर कड़ा मुकाबला होने वाला है.
12 अप्रैल 2019
Share
1781
नया हरियाणा
सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस में भी संपर्क साधने की कोशिश कर रहे डॉ अरविंद शर्मा को भाजपा रोहतक से उतारने जा रही है. हिसार से चौधरी बीरेंद्र सिंह के लाडले को टिकट देने का फैसला लगभग फाइनल कर लिया है. भाजपा आज सायं कर सकती है घोषणा.