रोहतक लोकसभा से दीपेंद्र हुड्डा के हार के समीकरण बने हुए हैं.
11 अप्रैल 2019
Share
1040
नया हरियाणा
रोहतक लोकसभा में दीपेंद्र हुड्डा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हुड्डा परिवार के खास माने जाने वाले आनंद सागर ने लोकल मीडिया के सामने खुलासा करते हुए कहा है कि रोहतक को जलवाने में भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा का हाथ था. अभी तक हुड्डा परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
इस बार दीपेंद्र रोहतक लोकसभा में बुरी तरह घिरे हुए हैं. चुनावी सर्वों में भी उनके खिलाफ रूझान आ रहे हैं और रोहतक की जनता भी कहने लगी है कि दीपंद्र तै हारैगा इबकै. ऐसे में दीपेंद्र के अंदर की बौखलाहट बाहर आने लगी है. वैसे भी यह पहला चुनाव है दीपेंद्र हुड्डा के लिए जिसमें वो बगैर मुख्यमंत्री के बेटे की फित के चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने कहा है कि भाजपा मुझे बहुत प्यार करती है. ये बयान उनके अंदर के हार की डर को साफ बयां कर रहा है.