नैना चौटाला हरी चुनरी चौपाल के माध्यम से पार्टी का प्रचार करती हैं.
3 अप्रैल 2019
Share
387
नया हरियाणा
जननायक जनता पार्टी द्वारा हरी चुनरी चौपाल का आयोजन गांव सुल्लर, अंबाला में किया गया. इसमें नैना चौटाला ने भाजपा को जमकर निशाने पर लिया. डबवाली से विधायक नैना चौटाला ने कहा कि आज समय आ गया है कि महिलाओं को घर के काम के साथ- साथ समाज व राजनीति में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि आज महिला पायलट-डॉक्टर आदि बनकर देश व समाज में अपनी अहम भूमिका निभा रही है. वही राजनीति में भी महिलाओं को आगे बढ़कर अपना योगदान देना चाहिए. नैना चौटाला ने कहा कि भाजपा झूठी व जुमलेदार पार्टी है. भाजपा की सरकार में सबसे ज्यादा किसान परेशान हैं. अध्यापक, आंगनबाड़ी व अन्य कर्मचारियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. यह सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और महिलाओं को रोजगार देने का नारा भी दिया था. परंतु इस सरकार में न तो बच्चियां सुरक्षित है और न ही सड़कों पर महिलाएं. आये दिन लूटपाट, बलात्कार हो रहे हैं. इस अवसर पर इनेलो की हलका के अध्यक्ष लाजवंती ने इनेलो को छोड़कर जननायक जनता पार्टी का दामन थामा.