सनपत लोकसभा से भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा- राजकुमार सैनी
बसपा मुख्यमंत्री मायावती चाहती हैं कि सैणी खुद भी चुनाव लड़े.
3 अप्रैल 2019
Share
870
नया हरियाणा
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी सुप्रीमो राजकुमार सैनी एक बार फिर कुरुक्षेत्र से की लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. बसपा नेता मायावती चाहती हैं कि सैणी खुद भी चुनाव लड़े. इसी वजह से सोनीपत सीट बसपा के खाते में जा सकती है और कुरुक्षेत्र से सैनी मैदान में उतर सकते हैं. बसपा सुप्रीमो प्रदेश में संभावित प्रत्याशियों के साथ पिछले सप्ताह लखनऊ में बैठक कर चुकी हैं.
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने रोहतक में ऐलान करते हुए कहा था कि वह पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा जहां से भी चुनाव लड़ेंगे उनके खिलाफ मैदान में उतरना चाहते हैं. हुड्डा के सोनीपत से चुनाव लड़ने की संभावना है. समझौते के तहत अभी तक सोनीपत सीट लोसुपा के ही खाते में है. ऐसे में सैनी सोनीपत से चुनाव लड़ सकते हैं. तो वहीं कुरुक्षेत्र सीट भी अभी तक इसीलिए खाली रखी गई है ताकि सैनी को यहां से चुनाव लड़ाया जा सके.