कैथल ओपिनियन पोल : रणदीप सुरजेवाला की जीत की राह लग रही है मुश्किल !
बीजेपी, इनेलो और कांग्रेस के नेताओं का दावा था कि कैथल जिले की चारों की चारों विधानसभा सीटों पर उनकी पार्टी की ही जीत होगी। जबकि सर्वे के नतीजे चौकाने वाले निकल रहे हैं.
29 मार्च 2018
Share
3871
नया हरियाणा
हरियाणा की जनता का सियासी मूड जानने के लिए जनता TV का ओपिनियन पोल जारी है। कुरुक्षेत्र, चरखीदादरी, पानीपत और भिवानी के बाद जनता TV ने बुधवार को कैथल जिले के ब्लैक बॉक्स खोले। ओपिनियन पोल के जो रुझान सामने आए हैं वो कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला की परेशानी बढ़ा सकते हैं। हालांकि अभी हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने में काफी वक्त है, ऐसे में हर पार्टी के नेता इन रुझानों से सबक लेते हुए अपनी राजनैतिक रणनीति बनाकर अपनी स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। लेकिन, कुछ नेता जनता TV के ओपिनियन पोल पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं। जबकि जनता TV के रियल टाइम ओपिनियन पोल ‘ब्लैक बॉक्स : अबकी बार किसकी सरकार’ को प्रदेश की जनता काफी पसंद कर रही है।
बुधवार को टेलीकॉस्ट किए गए कार्यक्रम में कांग्रेस की ओर से ईश्वर नैन शामिल हुए। जबकि इनेलो का प्रतिनिधित्व पूर्व विधायक बूटा सिंह कर रहे थे। बीजेपी की कमान यहां पर प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल शर्मा ने संभाल रखी थी। कार्यक्रम में निष्पक्ष और स्वतंत्र राय रखने के लिए वरिष्ठ पत्रकार सतीश सेठ को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत में ही इस प्रोग्राम के होस्ट और जनता TV के सलाहकार संपादक शशिरंजन ने कैथल जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के सीलबंद ब्लैक बॉक्स सभी को चेक कराया और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कैथल जिले के सर्वे की काउंटिंग चार चरणों में पूरी हुई। पहले राउंड के रुझान में बीजेपी और इनेलो एक-एक सीट पर आगे चल रही थी जबकि कांग्रेस दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी। लेकिन, दूसरे राउंड के रुझान कुछ बदले हुए नजर आए। दूसरे राउंड में बीजेपी और कांग्रेस एक-एक सीट पर आगे चलती हुई नजर आ रही थी जबकि इनेलो ने दो सीटों पर बढ़त बना ली थी।
लेकिन, जनता TV के इस रियल टाइम ओपिनियन पोल के तीसरे और चौथे राउंड के रुझान में स्थितियां पूरी तरह पलटती हुई नजर आईं। फाइनल राउंड के रुझान में बीजेपी दो सीटों पर बढ़त बनाए हुई थी। जबकि एक-एक सीट पर इनेलो और कांग्रेस सिमटती हुई दिखाई पड़ रही थी। 2014 के विधानसभा चुनाव में इस जिले की चारों विधानसभा सीटों में एक सीट बीजेपी के खाते में गई थी। जबकि एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा था। दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे। हालांकि कार्यक्रम में बीजेपी, इनेलो और कांग्रेस के नेताओं का दावा था कि कैथल जिले की चारों की चारों विधानसभा सीटों पर उनकी पार्टी की ही जीत होगी। जबकि सर्वे के रुझान कुछ और ही संकेत देते हुए नजर आए। कैथल को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का गढ़ माना जाता है। अगर इस सूरत में कांग्रेस कैथल में 2014 वाली ही स्थिति में रहती है तो इसका मतलब यही निकलता है कि कांग्रेस की चुनौतियां बड़े नेताओं के गढ़ में भी कम नहीं हो रही हैं।