विरोधियों को सपने में भी 'चप्पल' ही दिखाई देती होगी: दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत ने कहा कि कांग्रेसी एक बस में बैठकर एकता दिखाने का प्रयास तो कर रहे हैं.
2 अप्रैल 2019
Share
835
नया हरियाणा
जननायक जनता पार्टी के नेता व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी जींद उपचुनाव के बाद प्रदेश में भाजपा का मजबूत विकल्प बनकर उभरी है. दुष्यंत चौटाला ने यह दावा किया है कि जिस प्रकार से आए दिन भाजपा, इनेलो और कांग्रेस को छोड़कर नेता व पदाधिकारी जेजेपी का दामन थाम रहे हैं. उससे लोकसभा चुनाव में जेजेपी की जीत निश्चित है.
दुष्यंत ने कहा कि भले ही जेजेपी को बने चंद महीने हुए हैं, लेकिन इन महीनों में कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता से मिले अपार समर्थन ने जेजेपी को सफलता की बुलंदियों तक पहुँचा दिया है. जेजेपी का जिक्र देश-प्रदेश के नेताओं की जुबान के साथ-साथ उनके सपनों में भी होने लगा है. उन्होंने कहा कि जींद उपचुनाव में भी विरोधी नेता मुद्दों पर बात करने की बजाय जेजेपी और चुनाव चिन्ह पर ही बोलते दिखाई दिए थे. अब लोकसभा चुनाव में भी जेजेपी के चुनाव चिन्ह चप्पल पर ही बातें करते नजर आ रहे हैं. मुझे तो लगता है कि उन्हें सपने में भी चप्पल ही दिखाई देने लगी है.
दुष्यंत ने कहा कि कांग्रेसी एक बस में बैठकर एकता दिखाने का प्रयास तो कर रहे हैं. लेकिन जींद उपचुनाव की तरह ही जनता उन्हें असलियत दिखाएगी. भाजपा पर निशाना साधते हुए दुष्यंत ने कहा कि भाजपा आज फिर अच्छे दिनों के सब्जबाग दिखाने आई है. लेकिन इस बार गलती नहीं करनी है. स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने, सालाना 2 लाख रोजगार देने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने व पंजाब के समान वेतनमान देने की बात करने वाले भाजपाई आज चुप क्यों हैं?