हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नव चयनित एसए को जॉइनिंग न कराने से नाराजगी, जल्द ही करेंगे आंदोलन
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लांबा ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 2425 शिफ्ट अटेंडेंट परिणाम घोषित किया था.
1 अप्रैल 2019
Share
841
नया हरियाणा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नवचयनित 1620 शिफ्ट अटेंडेंट बिजली निगम में जॉइनिंग न होने पर सरकार से नाराज है. सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा और ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन खुलकर इनके समर्थन में आ गए हैं.
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा और एएचपीसी वर्कर यूनियन ने हरियाणा सरकार व बिजली निगम प्रशासन व चुनाव आयोग से आवश्यक अनुमति लेकर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम और उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के लिए नव चयनित शिफ्ट अटेंडेंट को तुरंत प्रभाव से जॉइनिंग कराने की मांग की है. यूनियन ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने सोमवार तक जॉइनिंग नहीं करवाई तो नव चयनित एसए पंचकूला में प्रदर्शन करेंगे.
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लांबा ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 2425 शिफ्ट अटेंडेंट परिणाम घोषित किया था. जिसमें 805 दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के लिए, 746 उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के लिए व 874 हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के लिए थे. चयन के बाद सूची 9 मार्च को तीनों निगमों को भेज दी गई थी. उन्होंने बताया कि इसी दिन निगम प्रशासन ने जॉइनिंग करवाने का काम शुरू कर दिया था. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में जॉइनिंग हो गई थी. हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम व उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में 10 मार्च को जॉइनिंग लैटर दिए जा रहे हैं और शाम को 5 बजे ही आचार संहिता लग गई थी.