दीपेंद्र हुड्डा को हराने का रोहतकियों ने मन बना लिया है- बीरेंद्र सिंह
रोहतक लोकसभा से दीपेंद्र हुड्डा की हार के चर्चे चारों तरफ चले हुए हैं.
1 अप्रैल 2019
Share
823
नया हरियाणा
केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह का कहना है कि अब रोहतक कांग्रेस का गढ़ नहीं रहा. 5 साल में रोहतक की जनता का मन बदल चुका है. खासतौर पर शिक्षित व युवा मतदाताओं का, जो अब देश के बारे में पहले सोचता है. उनका आईएस बेटा बृजेंद्र सिंह लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार है. पार्टी जहां से टिकट देगी, वह वहीं से चुनाव लड़ेगा. मेरा अभी राज्यसभा में कार्यकाल शेष है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर बात पर सवाल खड़े करती आई है. फिर बात आतंकी कैंपों पर पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की हो या देश के विकास की. कांग्रेस ने हमेशा सवाल उठाया और सबूत मांगा. यही कारण है कि कांग्रेस सदा सवालों के घेरे में रहती है. विपक्षी पार्टियों के पास गठबंधन के सिवा कोई रास्ता नहीं है. मैं अपने दशकों के राजनीतिक अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलेगा.