भाजपा हरियाणा प्रदेश का भला नहीं चाहती: रणदीप सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला ने नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर सड़क परियोजना को रद्द करने के प्रयासों का कड़ा विरोध किया.
1 अप्रैल 2019
Share
685
नया हरियाणा
कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर सड़क परियोजना को रद्द करने के प्रयासों का कड़ा विरोध किया. उन्होंने कहा कि इससे यह साफ होता है कि भाजपा हरियाणा प्रदेश का भला नहीं चाहती. सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने वर्ष 2010 में नॉर्थ और साउथ हरियाणा को जोड़ने के लिए तत्कालीन केंद्र सरकार की सहमति से इस परियोजना को मंजूरी दी थी. भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद धर्मवीर के बयान से यह साफ हो गया कि मौजूदा मोदी व मनोहर सरकार इस योजना को रद्द करना चाह रही हैं. जो पूरे प्रदेश की जनता के हितों के साथ सीधा विश्वासघात है. कांग्रेस जनता के साथ इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी. यूपीए सरकार ने उत्तर व दक्षिण हरियाणा के लोगों को सीधा जोड़ने और प्रदेश की राजधानी से नारनौल से पिहोवा तक 227 किलोमीटर लंबे फोरलेन नॉर्थ- साउथ कॉरीडोर को सहमति दी थी. कांग्रेस सरकार ने इस योजना पर काम भी शुरू कर दिया था. लेकिन खट्टर सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया.