सिर्फ विधानसभा नहीं, हरियाणा के आम लोगों के बीच भी विपक्ष का दर्जा खो चुकी है इनेलो - डॉ केसी बांगड़
बांगड़ ने कहा कि उनके समर्थक विधायक कानूनी प्रक्रिया में पूरी तरह सहयोग देंगे।
27 मार्च 2019
Share
616
नया हरियाणा
जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव डॉ केसी बांगड़ ने कहा है कि इनेलो हर मायने में हरियाणा की असरदार राजनीतिक पार्टी का दर्जा खो चुकी है। इनेलो से नेता विपक्ष का पद छीने जाने के विधानसभा अध्यक्ष के कदम पर बांगड़ ने कहा कि यह देरी से उठाया गया सही कदम है क्योंकि अब ना इनेलो के पास विधानसभा में सदस्यों का पूरा आंकड़ा है और ना ही हरियाणा के मतदाताओं में इस पार्टी के लिए कोई कद्र रह गई है। बांगड़ ने कहा कि इनेलो के मौजूदा नेतृत्व की बदौलत पार्टी के पास आज मुश्किल से 10 विधायकों का समर्थन है जबकि 2014 चुनाव के बाद उस दल के पास अकाली दल के एक विधायक समेत 20 सदस्य थे। उन्होंने कहा कि यह संख्या आने वाले दिनों में और घटने वाली है और चुनाव आते-आते इनेलो में वहीं विधायक रह जाएंगे जिन्हें अन्य राजनीतिक दलों में जगह नहीं मिलेगी। बांगड़ ने कहा कि इनेलो नेता अपनी बिगड़ती राजनीतिक सेहत के लिए जेजेपी को जिम्मेदार बताने की बजाय ये बताएं कि उनका कारवां क्यूं उजड़ता जा रहा है।
डॉ केसी बांगड़ ने यह भी कहा कि जेजेपी को समर्थन दे रही सभी विधायक कानून का पूरी तरह पालन करेंगे और नियमों के अनुसार ही कदम उठाएंगे। बांगड़ ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि विधानसभा अध्यक्ष के पास इनके बारे में कोई शिकायत गई है। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष जब विधायकों से औपचारिक तौर पर जवाब मांगेंगे, उसी हिसाब से जेजेपी के समर्थक विधायक जवाब देंगे। बांगड़ ने कहा कि उनके समर्थक विधायक कानूनी प्रक्रिया में पूरी तरह सहयोग देंगे।