कांग्रेस की एकजुटता के साथ जनता का साथ जरूरी है. वो है या नहीं. ये समय बताएगा.
25 मार्च 2019
Share
697
नया हरियाणा
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निकलने वाली परिवर्तन यात्रा को लेकर कांग्रेस एकजुट नजर तो आ रही है. राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा के निवास पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की . शैलजा के घर में वह नेता भी नजर आये जो कांग्रेस के दूसरे टुकड़ों में थे. इन सभी नेताओं ने एक साथ मिलकर 29 मार्च को अंबाला लोकसभा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली परिवर्तन यात्रा को कामयाब बनाने के लिए रणनीति बनायी. साथ ही शैलजा को अंबाला लोकसभा सीट पर जीत दिलवाने का आश्वासन भी दिया. मीडिया से बातचीत के दौरान शैलजा ने बताया कि पूरी कांग्रेस एक साथ एकजुट है और सभी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. हम लोकसभा की सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.