दुष्यंत चौटाला के 'लाडले' रामकुमार गौतम ने अजय चौटाला को कहा था गुंडा
समय-समय का फेर होता है।
24 मार्च 2019
Share
993
नया हरियाणा
समय-समय की बात होती है जो रामकुमार गौतम ओमप्रकाश चौटाला परिवार को गुंडा बताता था, खासकर अजय चौटाला और अभय चौटाला को 2-2 क्विंटल के गुंडे बताता था। आज वो रामकुमार गौतम दुष्यंत चौटाला के लाडले बने हुए हैं।
कल शहीदी दिवस पर रामकुमार गौतम ने दीनबंधु छोटूराम आदि लोकनायकों का अपमान किया, जिसका समर्थन दुष्यंत चौटाला ने किया। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है।
पढ़िए विधानसभा में रामकुमार गौतम ने जाट आरक्षण का कैसे विरोध किया था और ओमप्रकाश चौटाला के परिवार पर क्या आरोप लगाए थे-