लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशी सिर्फ 3 दिन ही कर सकेगा हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल
चुनाव आयोग ने कहा है कि हेलीकॉप्टर का किराया 70,400 रुपये प्रति घंटा होगा.
23 मार्च 2019
Share
699
नया हरियाणा
लोकसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवार अब हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल केवल 3 दिन ही कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने कहा है कि हेलीकॉप्टर का किराया 70,400 रुपये प्रति घंटा होगा. आयोग ने सोशल मीडिया के लिए गाइडलाइंस भी तैयार कर दी हैं. कोई व्यक्ति या समूह सोशल मीडिया पर नफरत भरे बयान या भड़काऊ फोटोग्राफ पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाने के आदेश दिए गए हैं. प्रदेश सरकार हेलीकॉप्टर दिए जाने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं करेगी. इसका किराया उम्मीदवार या पार्टी के द्वारा ही दिया जाएगा. इसमें सब्सिडी नहीं दी जाएगी.
हेलीकॉप्टर सेवा 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर दी जाएगी. यदि एक से अधिक आवेदन आते हैं, तो इसका फैसला लॉटरी द्वारा किया जाएगा. किसी भी उम्मीदवार को लगातार तीन दिन से ज्यादा हेलीकॉप्टर सेवा नहीं दी जाएगी.