जेजेपी का मुकाबला सीधा भाजपा से है अन्य पार्टियों से नहीं: दुष्यंत चौटाला
इस तरह के बयान लोकसभा चुनाव में दीपेंद्र हुड्डा के लिए खतरे की घंटी हैं.
23 मार्च 2019
Share
548
नया हरियाणा
इस तरह के बयान लोकसभा चुनाव में दीपेंद्र हुड्डा के लिए खतरे की घंटी हैं. हिसार से सांसद जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश के शहीदों की कुर्बानी का फायदा भाजपा को चुनाव में नहीं उठाने दिया जाएगा. जेजेपी का सीधा मुकाबला सत्तासीन भाजपा से है. किसी अन्य दल से नहीं, वह तो पहले ही इस दौड़ से बाहर है. सरसों की फसल एमएसपी पर नहीं खरीदी जा रही और फसल बीमा के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है. ऐसे में जनता को जेजेपी को ही विकल्प के रूप में चुनना होगा. अपने चुनावी चिन्ह चप्पल को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह चप्पल मजदूर, किसान, गरीब सहित सभी लोगों के काम आती है. साथ ही चप्पल रास्ते के कांटों पर चलने के काम भी आती है. अब चप्पल के निशान से ही बदलाव आएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर सदस्यता अभियान और एक बूथ 10 यूथ अभियान चलाने को कहा. इसमें महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा पार्टी सदस्य बनाने का आह्वान किया.