हरियाणा के अनुभवी पत्रकार सत सिंह ने अपने अनुभव सांझा किये हैं। उनके अनुभवों को लोकसभा चुनाव में बीजेपी की 10 लोकसभा सीट के जीत के दावे के परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए।
सत सिंह लिखते हैं कि आज पानीपत के Siwah में बीबीसी की असाइनमेंट के चलते जाना हुआ, आदत से मज़बूर मैने गांव वालो से जब पूछा लोक सभा चुनाव में किसको चुनोगे...मोदी के अलावा किसी का कोई नाम लेने वाला नहीं था..जैसे कुछ साल पहले तक, लोकदल और भूपेंद्र हुड्डा के कार्यकर्ता दूसरों की बात दबा लेते थे..इस गांव में बीजेपी के कार्यकर्ताओं का मनोबल देखने वाला था...बता दूँ, गांव जाट बहुल हैं और पानीपत का सबसे बड़ा गांव हैं...करीब साढ़े दस हज़ार वोट हैं...!
ऐसे में विपक्ष का यह कहना कि बीजेपी का गांव में जनाधार नहीं है मूलतः विपक्ष की अज्ञानता का प्रतीक है। वर्तमान समय में मोदी अपनी कार्यशैली और मनोहर लाल अपनी बिना भेदभाव की विकास नीति व ईमानदारी से नौकरी देने के लिए गांव में अपनी मजबूत पैठ बना चुके हैं।