हरियाणा सरकार ने जारी किए 5 एचसीएस के तबादले एवं नियुक्ति के आदेश
हरियाणा सरकार ने पांच एचसीएस अधिकारियों तबादले एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
9 मार्च 2019
Share
639
नया हरियाणा
हरियाणा सरकार ने पांच एचसीएस अधिकारियों तबादले एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। कैथल के नगराधीश और एचएसवीपी, कैथल के सम्पदा अधिकारी विजेन्द्र हुड्डा को नूंह का उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है। जबकि लोहारू के उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) जगदीप सिंह को कैथल सहकारी शुगर मिल का प्रबन्ध निदेशक और कैथल का नगराधीश लगाया गया है। पेहोवा के उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) और करनाल सहकारी शुगरमिल के प्रबंध निदेशक, निर्मल नागर को पेहोवा का उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) और शाहबाद सहकारी शुगरमिल का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। कैथल सहकारी शुगर मिल के प्रबन्ध निदेशक वेद प्रकाश को लोहारू का उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया है। नूंह के उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) प्रदीप अहलावत-2 को पटौदी का उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) नियुक्त किया है।