दीपेंद्र हुड्डा की हार को लेकर चर्चाएं सब तरफ होने लगी हैं।
7 मार्च 2019
Share
3021
नया हरियाणा
सूत्रों की बात माने तो रोहतक लोकसभा के लिए बीजेपी पूरी फील्डिंग लगाने में लगी हुई है। जनरल दलबीर सुहाग पर बीजेपी दांव लगाने के मूड में थी, परन्तु उन्हें पूर्व सीएम हुड्डा ने अपने नजदीकी सम्बन्धों का हवाला देकर चुनाव न लड़ने के लिए मना लिया। बताया जा रहा है कि जब सेना अध्यक्ष पद को लेकर विवाद चला था उस समय हुड्डा ने उनकी मदद की थी। खैर उसके बाद अरविंद शर्मा को रोहतक से चुनाव लड़ने का न्योता बीजेपी की तरफ से दिया गया। अरविंद शर्मा को भी हुड्डा ने चुनाव न लड़ने के लिए मना लिया।
ऐसे में बीजेपी बताया जा रहा है कि वीरेंद्र सहवाग को मनाने में काफी हद तक सफल हुई बताते हैं। हालांकि राजनीति में जब तक टिकट घोषित नहीं हो जाती तब तक सभी नामों को कयास ही माना जाता है।
ऐसे में वीरेंद्र सहवाग दीपेंद्र हुड्डा के लिए सचमुच खतरे की घण्टी साबित होंगे!