जारी रहेगी हरियाणा में आंगनवाड़ी वर्करों की हड़ताल
आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को सरकार ने वार्ता के लिए बुलाया.
6 मार्च 2019
Share
967
नया हरियाणा
हरियाणा की आंगनवाड़ी कर्मियों ने अपनी हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है. आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को सरकार ने वार्ता के लिए बुलाया. लेकिन यह बातचीत सिरे नहीं चढ़ पाई. इसी बैठक में अगले आंदोलन की रूपरेखा भी तय होगी. आंगनवाड़ी वर्कर के मानदेय में 1500 के मानदेय में 750 रुपये बढ़ोतरी की मांग कर रही है. आंगनवाड़ी वर्कर हरियाणा सरकार की ओर से यूनियन के साथ किए समझौतों को लागू करने की मांग को लेकर हड़ताल पर है. लम्बे समय से चली आ रही आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर है.