जेजेपी को जींद में हमने फ्री में समर्थन दिया- नवीन जयहिंद
उन्होंने कहा कि जाति ,धर्म और क्षेत्र के आधार पर राजनीति करने वालों से नहीं होगा गठबंधन.
6 मार्च 2019
Share
846
नया हरियाणा
AAP के साथ JJP के गठबंधन पर नवीन जयहिंद का बयान आया है. उन्होंने कहा कि हमारा भाईचारा कायम है लेकिन गठबंधन अभी नहीं हुआ है. दिल और दरवाजे दोनों खुले हुए हैं. आप की जेजेपी गठबंधन की बात चली थी लेकिन आम आदमी भी सम्मान चाहता है लेकिन हमारे बीच भाईचारा है. दिल नहीं खुला होता तो जेजेपी को जींद में फ्री में समर्थन नहीं देते. आप और जेजेपी क बीच गठबंधन की बात चली तो जेजेपी 2 लोकसभा दे रही थी लेकिन आम आदमी भी सम्मान चाहता है. बीजेपी को हराने के लिए हम तैयार है. दिल्ली में आप का कांग्रेस के साथ गठबंधन पर जयहिंद ने कहा ये दिल्ली वाले देखेंगे लेकिन हरियाणा में कांग्रेस के साथ नहीं है गठबंधन की कोई बात. जाति ,धर्म और क्षेत्र के आधार पर राजनीति करने वालों से नहीं होगा गठबंधन. नवीन जयहिंद ने कहा सर्जिकल स्ट्राइक चल रही पूरा देश सेना के साथ है लेकिन बीजेपी बूथ पर घूम रही है. बीजेपी के नेता आर्मी की वर्दी पहन रहें है जो इसके लायक नहीं है.