हरियाणा कैबिनेट की बैठक में ग्रुप डी आवेदकों को बड़ी राहत
अगली कैबिनेट बैठक 8 मार्च को होगी
हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी आठ मार्च को फिर से कैबिनेट की बैठक करने का फैसला लिया गया है। वहीं बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई है।
कैबिनेट की बैठक की जानकारी राज्यमंत्री कृष्ण बेदी और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने दी।
जानिये कैबिनेट की बैठक में क्या-क्या फैसले हुए ?
सिटी बस सेवा और एजुकेशन इंस्टीट्यूट के लिए संशोधन
रेशनलाइजेशन में तहत छूट देने का प्रावधान किया गया
ग्रुप D भर्ती सेवा नियम में संशोधन
5 अंक उस बच्चे को जिसके माता, पिता, भाई, बहन को सरकारी नौकरी नहीं
अब आवेदक और उसके परिवार का कोई सदस्य नहीं, उसे मिलेगा 5 अंक का लाभ
ग्रुप D में जॉइन कर चुके या नहीं करने वाले को भी ऐसा मिलेगा लाभ
वर्ष 2018 में मुख्यालय के पदों के लिए सर्विस रूल्स बनाए गए, इसमें हरियाणा खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
एक्साइज पॉलिसी 2019-2020 मंजूर की गई
हरियाणा में हार्ड कोर कैदी (उम्र कैद आदि) को फरलो का प्रावधान, लेकिन अन्य के लिए नहीं था प्रावधान
जो हार्ड कोर कैदियों को भी मिलेगी फरलो की सुविधा
सिंचाई, जनस्वास्थ्य विभाग में ग्रुप A में संशोधन को मिल चुकी थी मंजूरी
अब लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर को भी बराबरी का मौका देने में लिए संशोधन
दामला के पास लगे टोल प्लाजा को डी नोटिफाई कर दिया गया है।
Tags: