बीजेपी ने दूसरी पार्टियों में सेंध लगानी शुरू कर दी है।
5 मार्च 2019
Share
1059
नया हरियाणा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं विधायक रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ दो बार व उनके पिता शमशेर सिंह सुरजेवाला के खिलाफ एक बार चुनाव लड़कर कैथल विधानसभा क्षेत्र से दूसरे स्थान पर रहे कैलाश भगत ने इनेलो को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. अब केवल जॉइनिंग की औपचारिकता बाकी है, जो विधिवत तौर पर दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में संभवत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में होगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैलाश भगत का मुंह मीठा करवाते हुए कहा कि घर लौटने पर आपका स्वागत है. दरअसल कैलाश भगत के पिता लाला अमरनाथ भगत आजीवन भाजपा के कार्यकर्ता व नेता रहे हैं. लेकिन कैलाश भगत वर्ष 2005 से अब तक इनेलो में रहते हुए इनेलो से तीन बार चुनाव लड़ चुके थे.