वह न तो डंडा लाए, न ही झंडा लाए और न ही पैसे लाए, फिर उन्होंने या उनकी पार्टी ने किसी का क्या नुकसान किया: दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो लोग जेजेपी को 200-300 युवाओं का टोला बताते थे.
4 मार्च 2019
Share
827
नया हरियाणा
हरियाणा प्रदेश में अनेक नेता सांसद बने हैं लेकिन जितने विकास के कार्य हिसार सांसद दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा क्षेत्र में करवाए हैं, उतने विकास के कार्य किसी भी सांसद ने अब तक नहीं करवाए. अनाज मंडी में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो लोग जेजेपी को 200-300 युवाओं का टोला बताते थे. उन्होंने विरोधियों की जमानत जब्त कराने का काम किया है. कुछ लोगों का कहना है कि जेजेपी ने इनेलो का नुकसान किया है. जबकि वह न तो डंडा लाए, न ही झंडा लाए और न ही पैसे लाए, फिर उन्होंने या उनकी पार्टी ने किसी का क्या नुकसान किया है. जिस प्रकार ताऊ देवीलाल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, उसी तरह वह भी उनकी राह पर चलते हुए कभी पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी ने युवाओं और लोगों का दिल जीतने का काम किया है. हमने झंडे या डंडे के बल पर किसी को धमकाने का काम नहीं किया. जिन्होंने किया उनकी जमानत भी जब्त होने से न बच सकी.