कांग्रेस के लिए ईवीएम अर्थात एक वहम मेरा : मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव करवाने की संभावना को खारिज कर दिया है.
28 फ़रवरी 2019
Share
530
नया हरियाणा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव करवाने की संभावना को खारिज कर दिया है. उन्होंने यह साफ किया है कि विधानसभा के चुनाव के अपने तयशुदा समय पर ही होंगे वहीं बेरी से कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने जब बैलेट पेपर से चुनाव करवाने का जब मुद्दा उठाया. तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए ईवीएम की व्याख्या कुछ अलग है. यानी ईवीएम (EVM) में 'ई' का अर्थ एक, 'वी' का मतलब वहम और 'एम' का मतलब है मेरा. इसका अर्थ हुआ- मेरा एक वहम. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस आखिर ईवीएम से इतना क्यों डर रही है, यह बात समझ में नहीं आ रही.