हरियाणा रोजगार विभाग के कर्मचारियों पर आरटीआई में गलत सूचना देने पर गिरी गाज
हरियाणा रोजगार विभाग के कर्मचारियों पर आरटीआई में गलत सूचना देने की गाज गिरी.
27 फ़रवरी 2019
Share
679
नया हरियाणा
हरियाणा रोजगार विभाग के कर्मचारियों पर आरटीआई में गलत सूचना देने की गाज गिरी. विभाग के कर्मियों ने आरटीआई के जवाब में बेरोजगारों के पंजीकरण और रोजगार का आंकड़ा जिला अनुसार गलत दिया है. जिसके संज्ञान में आने पर सरकार ने कड़ी कार्रवाई की. कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने रोजगार और बेरोजगारों के पंजीकरण पर सवाल उठाया. जिसके जवाब में श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी. नायब सिंह ने बताया कि सरकार ने अपने साढ़े 4 साल के दौरान एक लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दी हैं. इनमें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से चयनित 54,610 कर्मचारी भी शामिल हैं. 26 अक्टूबर, 2014 से 31 जनवरी, 2019 तक रोजगार कार्यालयों के जरिए 50,180 युवाओं को विभिन्न स्थानों पर नौकरी दी गई है. रोजगार मेलों में 29,525 युवाओं को रोजगार दिलवाया गया. उबर कैब में 11,105 युवाओं को और ओला कैब में 5567 नौकरी दिलवाई गई. इसके अलावा 641 युवाओं को सिक्योरिटी, स्किल प्रशिक्षण के तहत 12, अन्य रोजगार 2461 तथा 1490 युवाओं को का चयन ग्रुप डी के लिए हुआ. इनके अलावा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की 17,503 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. 5000 से अधिक पदों पर अदालती फैसला पेंडिंग है.