हुड्डा सरकार द्वारा गठित किए गए एससी आयोग को भाजपा ने सत्ता में आते ही भंग कर दिया: गीता भुक्कल
विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री एवं झज्जर विधायक गीता भुक्कल ने अपनी बात रखी.
27 फ़रवरी 2019
Share
742
नया हरियाणा
विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री एवं झज्जर विधायक गीता भुक्कल ने सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रदेश में अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार के मामले बढ़ने पर उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ने एससी वर्ग के लोगों की भलाई के लिए कुछ नहीं किया. हुड्डा सरकार द्वारा गठित किए गए एससी आयोग को भाजपा ने सत्ता में आते ही भंग कर दिया. गीता भुक्कल हुड्डा सरकार में एससी-बीसी विभाग की मंत्री रह चुकी हैं. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में एससी आयोग का गठन नहीं किया गया है. इस पर एससी-बीसी कल्याण राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि आप लोग मिर्चपुर को भूल गए हैं. मिर्चपुर के मुद्दे पर दोनों में तीखी बहस हुई. गीता भुक्कल ने कर्मचारियों के मुद्दे पर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. जिस पर बेदी ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी तो अपने दलित प्रदेशाध्यक्ष का भी सम्मान नहीं कर सके. उनके साथ भी मार पिटाई हो चुकी है.