हुड्डा सरकार में 'लॉ एंड ऑर्डर' का मतलब होता था- ला पैसे दे और आर्डर ले: असीम गोयल
भाजपा और कांग्रेस विधायक बजट पर चर्चा के दौरान आमने-सामने डटे रहे.
27 फ़रवरी 2019
Share
702
नया हरियाणा
लोकसभा-विधानसभा चुनाव में फरवरी 2016 के जाट आरक्षण आंदोलन की हिंसा की आग की गर्मी देखने को मिलेगी. भाजपा और कांग्रेस विधायक बजट पर चर्चा के दौरान आमने-सामने डटे रहे और दोनों ने एक-दूसरे पर प्रदेश को जलवाने का आरोप भी लगाए. कानून व्यवस्था में सुधार पर सरकार की तारीफ करते हुए पूर्व की हुड्डा सरकार को घेरते हुए विधायक असीम गोयल ने कहा कि पूर्व की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर का मतलब होता था- ला पैसे दे और आर्डर ले. जवाबी हमला करते हुए गीता भुक्कल ने कहा कि आप किस कानून व्यवस्था की बात करते हैं जिसमें आपकी सरकार ने 4 बार प्रदेश जलवा दिया. हम पूरे प्रदेश में हुई आगजनी की करवाई करने की मांग करते हैं.