हरियाणा प्रदेश के 2019-20 बजट पर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया
प्रदेश के 2019-20 के बजट पर सभी विपक्षी दलों की अलग-अलग प्रतिक्रिया दिखायी दी.
26 फ़रवरी 2019
Share
438
नया हरियाणा
प्रदेश के 2019-20 के बजट पर सभी विपक्षी दलों की अलग-अलग प्रतिक्रिया दिखायी दी. नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला का कहना है कि वित्तमंत्री ने बजट में आंकड़ों की बाजीगरी दिखाकर जनता को भ्रमाने का प्रयास किया है. यह पूरी तरह से कागजी बजट है. जिसमें कृषि क्षेत्र के लिए कुछ नहीं दिया गया. बजट में प्रदेश पर लगभग 1 लाख 80 हजार करोड का कर्ज़ दिखाया गया जो पिछले वर्ष के मुकाबले 19 हजार करोड़ बढ़ा है. वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि यह बजट निराशाजनक और दिशाहीन है. बजट की स्थिति कर्जा लेकर घी पीने वाली है. यह सरकार हरियाणा का भट्ठा बैठा देगी. बजट में किसानों, युवाओं और कर्मचारियों को कुछ नहीं दिया गया. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर का कहना है कि प्रजा के दुख में सरकार का सुख है और प्रजा के अहित में सरकार का हित है. प्रजा को जो प्रिय है, वही सरकार को अप्रिय है. सरकार ने पूरी तरह से चुनावी और खोखला बजट पेश किया है. किसानों और युवाओं के लिए बजट में कुछ नहीं है.
हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला ने भी इस बजट को चुनावी घोषणाओं का पुलिंदा कहा है. सरकार के पास रोजगार, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर न पहले कोई स्पष्ट योजना थी, न ही इस बजट में दिखाई दी. निजी क्षेत्र में स्किल इंडिया के जरिए रोजगार पैदा करने की योजना भी लगभग विफल हो चुकी है.