हरियाणा सरकार का पेश होने वाला बजट भी केंद्र की तरह जुमला बजट होगा: कुमारी शैलजा
कुमारी शैलजा का कहना है कि लोकसभा चुनाव सिर पर है.
25 फ़रवरी 2019
Share
630
नया हरियाणा
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य कुमारी शैलजा का कहना है कि लोकसभा चुनाव सिर पर है इसीलिए जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 और 35A में बदलाव संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का पेश होने वाला बजट भी केंद्र की तरह जुमला बजट होगा. हिम्मत सिंह द्वारा आयोजित "वक्त है बदलाव का" रैली को संबोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा देश को बांटने में लगी है और उसने प्रदेश के अंदर भी लोगों को बांटने का काम किया है. जबकि कांग्रेस सभी बिरादरी के लोगों को साथ लेकर चल रही है. कांग्रेस के साथ इस समय 36 बिरादरी के लोग जुड़े हैं. उन्होंने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश की सभी 10 सीटों पर जीत का परचम लहराएगी. कुमारी शैलजा ने यह साफ किया कि कांग्रेस में अब किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है. सभी नेता अपने-अपने तरीके से पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं.