हरियाणा में मुफ्त होगी श्रमजीवी पेंशन, आवेदक का हिस्सा प्रदेश सरकार जमा कराएगी : मनोहर लाल
पेंशन सरकार की बुढ़ापा पेंशन के अतिरिक्त होगी. साथ ही इस योजना के लिए आवेदकों को कोई पैसा देना नहीं होगा.
25 फ़रवरी 2019
Share
1580
नया हरियाणा
गांव खुड़ाना में विकास रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया है. योजना के शुरू होने के 2 घंटे के अंदर प्रदेश में 10 लाख किसानों के खातों में 200 करोड़ रुपए भेज दिए गए हैं. अब हर चौथे महीने 200 करोड रुपए की किस्त किसानों के खातों में जमा होती रहेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने 18 से 40 वर्ष की आयु के सभी श्रमजीवी लोगों के लिए पेंशन योजना शुरू की है. इसमें एक हिस्सा 55 से 200 रुपये तक केंद्र सरकार जमा कराएगी. इसके अंतर्गत पहले इतना ही हिस्सा आवेदक को देना होता था, लेकिन अब यह हिस्सा प्रदेश सरकार जमा कराएगी. आवेदक को 60 साल की आयु के बाद 3000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी. यह पेंशन सरकार की बुढ़ापा पेंशन के अतिरिक्त होगी. साथ ही इस योजना के लिए आवेदकों को कोई पैसा देना नहीं होगा.