फेसबुक पोस्ट के जरिये रॉबर्ट वाड्रा ने दिए राजनीति में आने के संकेत
प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में उतरने के बाद अब रॉबर्ट वाड्रा ने भी राजनीति में आने के संकेत दे दिए हैं.
25 फ़रवरी 2019
Share
675
नया हरियाणा
प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में उतरने के बाद अब रॉबर्ट वाड्रा ने भी राजनीति में आने के संकेत दे दिए हैं. उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि एक बार जैसे ही उन पर लगे सभी आरोप गलत साबित हो जाएंगे. उसके बाद वे बड़े स्तर पर लोगों के लिए काम करना चाहेंगे.
उत्तर प्रदेश से अपने ख़ास लगाव का जिक्र करते हुए वाड्रा ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में महीनों और सालों तक लोगों के बीच काम करने के बाद उन्हें ऐसा लगता है कि आम जनता के लिए बड़े स्तर पर कुछ करने की जरूरत है . खासतौर पर यूपी में काम करने के बाद ऐसा लग रहा है कि यहां काफी कुछ करना बाकी है. रॉबर्ट वाड्रा के इस फेसबुक पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है. पहले प्रियंका गांधी का सक्रिय राजनीति में उतरना और उसके बाद रॉबर्ट वाड्रा का राजनीति में आने का संकेत देना आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में एक बड़ा मोड़ ले सकता है.