उन्होंने कहा कि दुष्यंत बच्चों जैसी बातें कर रहा है।
25 फ़रवरी 2019
Share
1062
नया हरियाणा
सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा हाल ही में इनेलो के भाजपा में विलय होने संबंधी बयान पर टिप्पणी करते हुए नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि दुष्यंत का यह बयान बेहद बचकाना है। उन्होंने कहा कि दुष्यंत को अभी ठीक से राजनीति की ने तो जानकारी है और ना ही समझ है। यही कारण है वह बच्चों वाली बातें कर रहे हैं।
अभय चौटाला ने कहा कि पहले भी इनेलो सुप्रीमो को जेल भेजने के बाद कई लोगों ने इनेलो का अस्तित्व खत्म होने के दावे किए थे। अब फिर कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया की हांसी की जन अधिकार रैली में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ भ्रम फैलाने वालों के मुंह पर तमाचा जड़ने का काम करेंगी। लोग फिर कहने लगेंगे कि प्रदेश में अगली सरकार इनेलो की बनने जा रही है।