कुरुक्षेत्र लोकसभा से नवीन जिंदल चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी!
2014 में राजककुमार सैनी ने नवीन जिंदल को शिकस्त दी थी।
23 फ़रवरी 2019
Share
1859
नया हरियाणा
प्रदेश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां के साथ ही नेता अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं. और कुरुक्षेत्र से लोकसभा के पूर्व सांसद नवीन जिंदल भी कुरुक्षेत्र में एक बार फिर कार्यकर्ताओं के बीच दिखाई दिए. एक लंबे अरसे के बाद कुरुक्षेत्र पहुंचे पूर्व सांसद नवीन जिंदल मीडिया से रूबरू हुए और बोले कि कुरुक्षेत्र मेरा अपना घर है. कुरुक्षेत्र के लोग मेरे परिवार के लोग हैं और मेरे पिता ओम प्रकाश जिंदल ने जो एक परंपरा यहां पर शुरू की उसको मैं आगे बढ़ाने का काम कर रहा हूं. उन्होंने कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ने के प्रश्न बोलते हुए कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता हूं, पार्टी जिस भी कार्यकर्ता को चुनाव मैदान में उतारेगी. हम सब का कर्तव्य बनता है कि उसके साथ पार्टी के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि पिछले पांच में विकास रुक सा गया है लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं.