दुष्यंत चौटाला दे सकते हैं मनोहर लाल को तगड़ा झटका!
चुनावी साल में राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल तेज हो गई हैं।
22 फ़रवरी 2019
Share
3178
नया हरियाणा
रोहतक न्यूज लाइव वेबपोर्टल के अनुसार- चुनावी साल में राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल तेज हो गई हैं। भाजपा जहां लंबे समय से चुनावी मूड में हैं, वहीं विपक्ष ने भी तैयारियां शुरू कर दी है।इनेलो से टूटकर बनी नई नवेली पार्टी जेजेपी ने रोहतक में अपने प्रत्याशी के लिए खोज तेज कर दी है।जजपा पंजाबी नेता हेमंत बख्शी को अपने साथ जोड़ने की जुगत में है।आपको बता दें कि व्यापारी नेता हेमंत बख्शी सिरसा में सांसद दुष्यंत चौटाला से दो दिन पहले मिलकर आए हैं।
सूत्रों की मानें तो जननायक जनता पार्टी के कुछ नेता चाहते हैं कि पंजाबी समाज मे अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले नेता हेमंत बख्शी को पार्टी में शामिल किया जाए। इसके चलते बख्शी की दो दिन पहले सिरसा में सांसद दुष्यंत चौटाला से मुलाकात कराई गई। हेमंत ने जहां अपनी बात रखी,वहीं हिसार से सांसद दुष्यंत ने पार्टी के नियमों का हवाला, ताऊ देवीलाल की सोच से बक्शी को अवगत कराया। सांसद दुष्यंत व बख्शी ने एक ही टेबल पर खाना खाया। साथ ही बख्शी ने अंतिम फैसला लेने के लिए और समय देने की बात कही है। बता दें कि बख्शी ने निगम मेयर का चुनाव लड़ा था। पंजाबी बाहुल्य वार्डों में अन्य वार्डों की अपेक्षा ज्यादा वोट मिले थे। वे हरियाणा पंजाब स्वाभिमान संघ के प्रदेश अध्यक्ष हैं व लंबे समय से व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष करते आये हैं।
मेरी सिरसा में सांसद दुष्यंत चौटाला से मुलाकात हुई है, लेकिन जननायक जनता पार्टी में शामिल होने या न होने का फैसला अपने संगठन के साथियों से बातचीत करके ही लूंगा।