नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला और इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने संगठन को मजबूत व सक्रिय करने के लिए प्रदेश में जिला व हलका प्रधानों एवं कर्ण चौटाला और युवा प्रदेशाध्यक्ष जस्सी पेटवाड़ से मशविरा करने के बाद हलका युवा प्रधानों की दूसरी सूची जारी कर दी है। हरविंदर सिंह को अम्बाला ग्रामीण, अमनदीप सिंह को अम्बाला शहरी, अंकुर शाहपुर को अम्बाला कैंट ग्रामीण, मुकेश सैनी को नारायणगढ़, बलजीत मोहड़ा को बराड़ा, महेंद्र सरपंच को लोहारू, विकास बड़सी को बवानीखेड़ा ग्रामीण, मोनू गुर्जर को बवानीखेड़ा शहरी, महेंद्र हसान को तोशाम, रमन राजपूत को भिवानी ग्रामीण, राकेश सैनी को थानेसर, हरविंदर उर्फ विक्की संधोला को पिहोवा, दविंदर बड़तौली को लाडवा, हरजीत ढींढसा को शाहबाद, सुरेश डागर को पलवल ग्रामीण, चमन रावत को पलवल शहरी, पवन प्रताप चौहान को होडल और गौरव सहरावत को हलका हथीन का हलका युवा प्रधान नियुक्त किया है। इनेलो नेताओं ने नारनौल से आकाश शर्मा, नांगल चौधरी से अरुण कुमार, महेंद्रगढ़ से जोनी राजपूत, अटेली से विजय सिंह, थानेसर शहरी से अनिरुद्ध शर्मा, लाडवा शहरी से स्वीटी भुल्लर, जुलाना से कुलबीर मलिक, सफीदों से विकास बूरा उर्फ विक्की, सिरसा से नरेश कसुंभी, एलनाबाद से हरपाल ढकला, कालांवाली से भगवान सिंह कोटली, रानियां से हरमीत उर्फ सोनू संतनगर, सिरसा शहरी से मोहित शर्मा, रानियां शहरी से गौरव डाबर और कालांवाली शहरी से राजीव गर्ग को हलका युवा प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी है।