मेवात में कार्यरत हरियाणा कैडर के शिक्षक भी अब करा सकेंगे तबादला
प्राइमरी स्कूल टीचर्स की इंटर डिस्ट्रिक्ट पाॅलिसी में मेवात में कार्यरत हरियाणा कॉर्डर के शिक्षक भी शामिल कर लिए गए हैं।
22 फ़रवरी 2019
Share
667
नया हरियाणा
प्राइमरी स्कूल टीचर्स की इंटर डिस्ट्रिक्ट पाॅलिसी में मेवात में कार्यरत हरियाणा कॉर्डर के शिक्षक भी शामिल कर लिए गए हैं। वे भी दूसरे जिलों में तबादले के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन मेवात कॉडर के शिक्षकों का तबादला नहीं किया जाएगा। इसे लेकर मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। यदि मेवात काडर के शिक्षक ने आवेदन किया तो उस पर विचार किया जाएगा। यदि गलती से तबादला हो गया तो उसे रद्द माना जाएगा।