अभय चौटाला बताएं प्रॉपर्टी कैसे बनाई : मनीष ग्रोवर
ग्रोवर ने कहा कि जब आप सरकार में आए तो कितनी प्रॉपर्टी बनाई थी।
22 फ़रवरी 2019
Share
627
नया हरियाणा
राज्यपाल के अभिभाषण पर अभय चौटाला ने किसानों के गन्ना के बकाया का मुद्दा उठाया तो सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि हम लगातार भुगतान कर रहे हैं। इनके पास मुद्दा नहीं है। अभय ने कहा कि आपके पास जवाब नहीं है। मामला इतना बढ़ गया कि ग्रोवर ने कहा कि जब आप सरकार में आए तो कितनी प्रॉपर्टी बनाई थी। इस पर अभय ने कहा- मेरे सवाल का जवाब महकमे का मंत्री दे, चौधरी देवीलाल के नाम रही 1650 एकड़ जमीन आज भी उनके नाम है। प्रॉपर्टी अपनी ताकत से बनाई, आप भी बना लो। उन्होंने मिलों में चोरी का आरोप भी लगाया।