शहीद संदीप के घर पहुंचे सीएम खट्टर, परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को नौकरी देगी सरकार
संदीप पुलवामा अटैक से तीन दिन पहले पुलवामा एरिया में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गये थे.
21 फ़रवरी 2019
Share
1004
नया हरियाणा
शहीद संदीप के परिवार को दुख बांटने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शहीद के घर पहुंचे. सीएम मनोहर लाल ने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी. सीएम ने शहीद के गांव के स्कूल और सड़क का नाम शहीद संदीप के नाम पर रखने की घोषणा की. वहीं प्रदेश सरकार शहीद परिवार को 50 लाख रुपए की राशी देगी. इसके साथ ही शहीद के परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी. केंद्र सरकार की तरफ से अलग से सम्मान राशि दी जाएगी.
बता दें कि पुलवामा में जवानों पर हुए आतंकी हमले से पहले 11 फ़रवरी को आतंकी मुठभेड मे घायल फरीदाबाद के अटाली गांव के पैरा कमांडो नायक हवलदार संदीप जिंदगी की जंग हार गए थे. गौरतलब है की संदीप पुलवामा अटैक से तीन दिन पहले पुलवामा एरिया में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गये थे.