आम आदमी पार्टी और जेजेपी गठबंधन पहुंचा टूट के कगार पर
केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ महागठबंधन के साथ जाने संकेत दिए हैं।
19 फ़रवरी 2019
Share
1515
नया हरियाणा
साईबर सिटी गुरुग्राम में जेजेपी पार्टी के शीर्ष नेता दिग्विजय चौटाला गुरुग्राम में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे जहां उन्होने सबसे पहले पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी । कार्यक्रम में पहुंचे दिग्विजय चौटाला ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर एक बड़ा बयान दिया और कहा कि अगर आप ने कांग्रेस के साथ महागठबंधन किया तो वो आप के साथ कभी हाथ नहीं मिलाएंगे।
हरियाणा में आम आदमी पार्टी और जेजेपी पार्टी के बीच होने वाला गठबंधन खटास में पड़ सकता है क्योंकि जेजेपी के शीर्ष नेता ने साफ कर दिया है कि जो कांग्रेस के साथ हाथ मिलाएगा जेजेपी पार्टी उसके साथ कभी नहीं जाएगी । देश में चल रही महागठबंधन की चर्चाओं पर अभी आम आदमी पार्टी ने भी अपना रुख साफ नही किया है लेकिन महागठबंधन को लेकर देश में हुई कई रैलियों में केजरीवाल कांग्रेस के साथ मंच साझा करते हुए नजर आए हैं ऐसे में अगर आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ दिल्ली में महागठबंधन करती है तो उसे हरियाणा में कोई साथी मिलने वाला नहीं है ।
वही लोकसभा चुनावो में अकेले लड़ने के लिए भी दिग्विजय चौटाला ने दावा ठोका कि उनकी पार्टी अकेले सभी दस सीटों पर चुनाव लड़ सकती है । दिग्विजय का कहना है कि आने वाली 28 तारीख तक जेजेपी अपने डिस्ट्रिक्ट लेवल पर सभी नियुक्तियां कर लेंगे और लोकसभा चुनावो की तैयारी में जुट जाएंगे । वहीं मेदांता अस्पताल में भर्ती ओम प्रकाश चौटाला के मुद्दे पर दिग्विजय ने कहा कि वो हरियाणा की एक ऐसी शख्सियत है जिनसे मिलने पर किसी भी में जोश आ जाता है । मैं आशा करता हूं कि वो जल्द स्व्स्थ हो और हरियाणा में एक नई आशा जगाए । दिग्विजय ने कहा कि वो अपने दादा ओम प्रकाश चौटाला का हाल चाल जानने अस्पताल जाएंगे । दिग्विजय चौटाला के आज गुरुग्राम में कई छोटे छोटे कार्यक्रम है जहां पर वो गुरुग्राम की जनता को संबोधित कर रहे हैं और जनता को अपनी पार्टी से जोडने के लिए भी लगातार मेहनत कर रहे हैं